Ticker

6/recent/ticker-posts

आनंदम गीत | गीत खुशी के गायेंगे | सरिता मैंन्दोला


कवयित्री सरिता मैंन्दोला जी द्वारा रचित बहुत ही सुन्दर एवं प्ररेणात्मक हिंदी आनंदम गीत  " गीत खुशी के गायेंगे " ब्लॉग में प्रस्तुत है। 

- ईश्वर तड़ियाल "प्रश्न " (कवि /एडमिन 



"गीत खुशी के गायेंगे " 

अवनि पर हरियाली लायेंगे, वृक्ष हर ओर लगायेंगे,
सावन के पावन महिने में, गीत खुशी के गायेंगे।

ना कोई तृषित होगा, ना कोई शोषित होगा,
जन-जन का दर्द निवारेंगे, गीत खुशी का गायेंगे।

ये बुरा समय निकल जायेगा, दिन सबके अच्छे आयेंगे
रिमझिम सावन की बौछारों संग, गीत खुशी का गायेंगे

दुनिया में जोश नया होगा, दूर गमों का साया होगा,
प्रभु चरणों मे शीश नवायेंगे, गीत खुशी के गायेंगे।

मन में नयी आश जगानी है, जग में खुशहाली लानी है
आगे बढ सबको गले लगायेंगे, गीत खुशी के गायेंगे।
                                            


 - कवयित्री सरिता मैंन्दोला

कवयित्री सरिता मैंदोला के बारे में जानिए - Click Here

सम्बन्ध 

इस कविता एवं पोस्ट का पूर्णतः कॉपी राइट किया जा चुका है। कविता एवं पोस्ट पूर्णतः कॉपी राइट एक्ट "©®" के अधीन है। 

www.myhindipoetry.com आधुनिक कविताओं का ब्लॉग सम्पूर्ण सारांश सहित विजिट अवश्य करें।
 
यह भी पढ़े - 
 


Subsribe our chanal 


आसमाँ में उड़ता बाज़। 
मुझे देख रहा है आज।
कातिल निगाहें लेकर बाज। 
मुझे निगल जायेगा आज


यह भी पढ़े - 

अन्य हिंदी कविताओं  का सम्पूर्ण सारांश सहित पढ़ने अथवा  यूट्यूब पर देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे -

1 - यूट्यूब चैनल पर गढ़वाली कविता "स्कूल मा माँ जी "











Share This Post :-


Post a Comment

0 Comments